- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश में इस साल लोकसभा चुनाव होने जा रहे है और इन चुनावों के लिए भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवा को दिल्ली में भाजपा की एक बड़ी बैठक आयोजित हुई है। इस बैठक में पार्टी ने तय किया कि लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का नारा ‘अबकी बार 400 पार, तीसरी बार मोदी सरकार’ होगा। इस नारे के तहत ही पार्टी आम चुनाव में प्रचार की शुरुआत करने वाली है।
बता दे की इस साल मार्च के अंत तक देश में लोकसभा चुनावों के लिए आचार संहिता लागू हो जाएगी। खबरें यह भी है की बीजेपी ने राज्य, लोकसभा और विधानसभा स्तर पर संयोजक और सह-संयोजक तय कर दिए हैं, जिन्हें आम लोगों तक पहुंचाने का जिम्मा दिया जाएगा।
बैठक में यह भी तय हुआ कि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, और बीजेपी के स्टार प्रचारक जल्द ही प्रचार के लिए निकलेंगे। बीजेपी की लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर हुई इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा भी शामिल हुए।
pc- ndtv
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।