- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव की तैयारियों में भाजपा जोर-शोर से जुटी है और इसी बीच मंगलवार को अहम बैठक हुई। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में सभी 543 लोकसभा सीट पर प्रचार अभियान की रूपरेखा पेश की गई। बता दें की खबरें चल रही है की भाजपा 22 जनवरी के बाद पहली लिस्ट जारी कर सकती है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बैठक में पहली बार के वोटरों, सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, के युवाओं और महिलाओं को कैसे साधा जाए और इनका वोट कैसे पार्टी की और मोड़ा जाए इस पर भी चर्चा हुई।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पार्टी महासचिव विनोद तावड़े ने बताया कि 300 से अधिक नेताओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि 2014 में सत्ता में आने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए काम किया और उनके दूसरे कार्यकाल के दौरान भारत का वैश्विक कद कई गुना बढ़ा है।
pc- tv9
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।