- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्र में कई पदों पर रह चुके लालू यादव और उनके परिवार पर तो जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। आए दिन उन पर कोई ना कोई एजेंसी की तलवार लटकी रहती है। कुछ ही समय पूर्व चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू यादव को जमानत पर बाहर आने का मौका मिला है।
लेकिन अब एक बार फिर से उन्हें नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में कोर्ट का रूख करना पड़ेगा। इतना ही नहीं उनके साथ उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवा को भी कोर्ट जाना होगा। खबरों की माने तो लालू और राबड़ी के साथ अन्य 14 लोग भी आज कोर्ट में पेश हो सकते है।
जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद यादव के वर्ष 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहने के दौरान उनके परिवार को उपहार में दी गई या बेची गई जमीन के बदले रेलवे में की गई कथित नियुक्तियों से जुड़ा मामला है जिस पर कोर्ट सुनवाई करेगा। इस मामले में सीबीआई ने अपने आरोप पत्र में कहा है की भर्ती के लिए भारतीय रेलवे के निर्धारित मानदंडों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन कर रेलवे में कई नियुक्तियां की गईं थीं।