- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कोरोना महामारी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इसके मामलों में भले ही बीच में कमी आ गई हो लेकिन अब एक बार फिर से मामलों में लगभग 113 दिनों बाद तेजी देखने को मिली है। बीच में कोरोना ने चीन में हाहाकार मचाया था। लेकिन अब भारत में भी मामले बढ़ने लगे हैँ।
जानकारी के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक रविवार को देश भर में कोरोना के 524 मामले दर्ज किए गए है जो 113 दिनों के बाद इतनी ज्यादा संख्या में दर्ज किए गए है। अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,618 हो गई है।
वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो केरल में कोरोना से एक मरीज की मौत भी हो गई जिसके बाद कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,781 पर पहुंच गई है। वहीं बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चिंता व्यक्त की है।