Kirodi Lal Meena ने नाराजगी को लेकर दिया बड़ा बयान, पीएम मोदी के लिए भी बोल दी है ये बात 

Hanuman | Wednesday, 26 Mar 2025 12:52:40 PM
Kirodi Lal Meena gave a big statement about his displeasure, he also said this about PM Modi

इंटरनेट डेस्क। भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा किसी न किसी कारण से मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। मंत्री पद से इस्तीफे के चलते सुर्खियों में रहे किरोड़ी लाल मीणा ने एक बार फिर से अपने बयान के कारण सुर्खियों में आए हैं।  

मंगलवार को बीकानेर में किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि बीकानेर मेरी कर्मभूमि रही है, आज मैं बीकानेर से सक्रिय राजनीति में फिर से वापसी कर रहा हूं।  किरोड़ी लाल ने इस दौरान बोल दिया कि मैं यहां से पढ़ा हुआ हूं, बीकानेर मेरी कर्मभूमि है।  मेरा यह सौभाग्य है कि मैं डॉक्टर बनकर आया और आज मंत्री बनकर भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने ये भी बोल दिया कि मेरी किसी से कोई नाराजगी नहीं है। 

मेले में लगी प्रदर्शनी का किया अवलोकन
किरोड़ी लाल मीणा ने एक्स पर पोस्ट भी की है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर एवं कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) कृषि विभाग राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किसान मेला कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि होकर मेले में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। 

सरकार की कृषक हितैषी योजनाएं किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत कर रही है
उन्होंने कहा कि उन्नत वैज्ञानिक तकनीकों को अपनाकर किसान न केवल अपनी पैदावार में वृद्धि कर सकते हैं, बल्कि आधुनिक कृषि पद्धतियों से आत्मनिर्भरता की ओर भी बढ़ सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार की कृषक हितैषी योजनाएं किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रही हैं, जिससे वे और अधिक समृद्ध बन सकें। 

PC: jansatta
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.