- SHARE
-
इंटरनेट डेेस्क। दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच यहां हमेशा कोई ना कोई विवाद चलता ही रहता है। यह कोई नया मामला नहीं है। ऐसा इसलिए की यहां अब तक केजरीवाल सरकार आने के बाद जितने भी उपराज्यपाल आए उनके साथ काम करने का सरकार का समन्वय बैठ ही नहीं सका। ऐसे में एक बार फिर से मामला गर्मा गया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने एक बार फिर से केजरीवाल सरकार को झटका दिया है। एलजी ने बामनोली जमीन अधिग्रहण मामले में दिल्ली सरकार की रिपोर्ट पर विचार करने से मना कर दिया है। बता दें की इस रिपोर्ट में दिल्ली सरकार ने मुख्य सचिव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।
खबरों की माने तो दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मर्लेना ने 600 से ज्यादा पन्नों की एक रिपोर्ट एलजी को भेजी थी। उसमें उन्होंने मुख्य सचिव पर भ्रष्टाचार का मामला चलाने का अनुरोध किया था। लेकिन अब खबरे यह है की दिल्ली के उपराज्यपाल ने इस रिपोर्ट पर विचार करने से ही इनकार कर दिया है।
PC- navbharat