- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने दो बार से ज्यादा समन जारी कर दिए है। लेकिन केजरीवाल एक बार भी ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए है। ऐसे में आम आदमी पार्टी की नेताओं ने अंदेशा जताया है की केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा सकता है।
मीडिया रिपेाटर्स की माने तो दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी का कहना है कि उन्हे खबर मिली है कि गुरुवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय अरविंद केजरीवाल के घर छापा मारने वाला है और उसके साथ ही गिरफ्तारी भी हो सकती है। इससे पहले बुधवार को दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के तीसरे समन पर भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नहीं पहुंचे।
खबरों की माने तो जांच एजेंसी को सीएम केजरीवाल ने चिट्ठी लिखी है। उन्होंने पेश न होने का कारण बताया और लिखा कि वह अभी राज्यसभा चुनाव में व्यस्त हैं। साथ ही कहा कि वह किसी भी सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हैं।
PC- NDTV
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।