- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी को निशाने पर लिया। बता दें की अभी लोकसभा सत्र में विपक्ष ने मणिपुर मामले में पीएम से जवाब मांगा था लेकिन उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव के जरीए ही जवाब दिया।
वहीं केजरीवाल ने भी विधानसभा में इसी मुद्दे को उठाते हुए कहा की कहा कि पिछले नौ सालों में जब भी मुसीबत आई पीएम मोदी चुप रहे। वह मैदान छोडक़र भाग गए। सीएम केजरीवाल ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि पिछले नौ सालों में जब भी चीन ने आंख दिखाई तो भी प्रधानमंत्री चुप रहे।
अरविंद केजरीवाल ने आगे बोलते हुए कहा कि मणिपुर में हजारों लोगों को घर छोडऩा पड़ा, 150 लोग मर गए, हजारों मुकदमे दर्ज हो गए। महिलाओं के साथ हिंसा हुई। दुनिया में मणिपुर पर चर्चा हुई, महिलाओं के साथ अभद्रता का वीडियो आया, लेकिन प्रधानमंत्री चुप रहे। केजरीवाल ने कहा प्रधानमंत्री पिता समान होते हैं। ऐसे में लोगों को उम्मीद होती है कि प्रधानमंत्री आकर बचाएंगे, अगर एक बाप अपनी बेटियों से मूंह मोड़ लेंगे तो क्या होगा।
pc- aaj tak