- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही है। कथित शराब घोटाले में ईडी के समन को दरकिनार करने के मामले में अब कोर्ट ने ही सीएम को तलब कर लिया है। जानकारी के अनुसार राउज एवेन्यू कोर्ट उन्हें 17 फरवरी को अदालत में आकर अपना पक्ष रखने को कहा है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अतिरिक्त मुख्य महानगर दंडाधिकारी ने बुधवार सुबह दलीलें पूरी होने के बाद यह समन जारी किया। दिल्ली के सीएम की ओर से बार-बार समन को नजरअंदाज किए जा रहा था। इडी ने उन्हें अब तक पांच समन दिए है और वो भी एक भी समन पर ईडी के सामने पेश नहीं हुए है।
ऐसे में 3 फरवरी को ईडी ने अदालत का रुख किया और अब कोर्ट ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए उन्हें 17 फरवरी को पेश होने के लिए समन जारी किया है। केजरीवाल को कोर्ट समन पर आप नेता जास्मिन शाह ने कहा कि आदेश का अध्ययन किया जा रहा है, जो कानूनी रास्ता होगा उसके हिसाब से काम करेंगे।
pc- jagran
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।