- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। ईडी के पांच समन और दिल्ली क्राइम ब्रांच के नोटिस को लेकर अब मुख्यमंत्री केजरीवाल पर दबाव है। उन्होंने रविवार को एक बयान देकर सबकों चौंका दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें रोकने की चाहे कोई लाख कोशिश कर ले, लेकिन दिल्ली में शिक्षा क्रांति की जो मशाल हमने जलाई है, उसे हम कभी बुझने नहीं देंगे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो दिल्ली के सीएम ने इस मौके पर कहा की गंदी राजनीति मत कीजिए। आपको केजरीवाल से दुश्मनी है, आप जनता के बच्चों से तो दुश्मनी ना करो। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में कहीं भी स्कूलों, मोहल्ला क्लिनिकों या अन्य किसी भी विकास कार्यों का उद्घाटन करने जाते हैं तो हमारे विरोधी मौके पर पहुंचकर वहां हाय-हाय करने लग जाते हैं।
इसके साथ ही उनका बड़ा बयान भी आया, अरविंद केजरीवाल ने रेड पर कहा है, ये कहते हैं बीजेपी में आ जाओ तो छोड़ देंगे। मैं तो नहीं आने वाला, मैं क्यों जाऊं, बीजेपी में चले जाओ तो सारे खून माफ हो जाते हैं, लेकिन हम नहीं जाने वाले।
pc- abp news
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।