- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। चार धाम की यात्रा करने वाले यात्रियों का लिए एब बड़ी खबर है और वो ये की आज बाबा केदारनाथ के धाम शुभ बेला में खुल गए है। ऐसे में आज के लिए जिनके भी रजिस्ट्रेशन थे उन्होंने बाबा के दर्शन भी किए। जानकारी के लिए बता दें की केदारनाथ धाम के कपाट सुबह 6.20 बजे खुल गए।
मंदिर के मुख्य पुजारी जगद्गुरु रावल ने मंदिर के कपाट खोले। बताया जा रहा है की मंदिर को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। लेकिन इस समय वहां अभी भी बर्फबारी हो रही है। खराब मौसम के कारण मंदिर जाने वाले हजारों तीर्थयात्रियों को रोक दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 8 से 10 हजार लोग आज बाबा के दर्शन करेंगे।
जानकारी के अनुसार सुबह से ही कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। वहां का तापमान माइनस 6 डिग्री के आसपास है। इसके बाद भी सुबह 4 बजे से मंदिर के बाहर दर्शन के लिए लंबी कतारें देखी गईं।