Kedarnath: केदारनाथ में हुई राहुल और वरूण गांधी की मुलाकात, चर्चाओं का बाजार हुआ गरम

Shivkishore | Wednesday, 08 Nov 2023 09:36:44 AM
Kedarnath: Rahul and Varun Gandhi met in Kedarnath, discussions heated up

इंटरनेट डेस्क। बाबा केदारनाथ के दरबार में आज कल सियासत के दो सिरों पर खड़े गांधी परिवार के नेता दर्शन करने पहुंच रहे है। जहां राहुल गांधी की केदारनाथ की तीन दिनों की यात्रा समाप्त हुई तो वहीं भाजपा नेता वरुण गांधी की यात्रा शुरू हुई है। बता दें की राहुल गांधी और वरूण गांधी परिवारिक भाई है लेकिन दोनों की पार्टिया अलग अलग है।

बताया जा रहा है की केदारनाथ यात्रा के दौरान राहुल गांधी और वरूण गांधी के बीच मुलाकात भी हुई लेकिन दोनों के बीच किसी तरह की कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई। मीडिया रिपोटर्स की माने तो बाबा केदारनाथ के यहां एक ही दिन राहुल-वरुण की मौजूदगी पर सूत्रों का कहना है कि, ये महज संयोग है कि, जब राहुल अपनी तीन दिनों की यात्रा पूरी करके सुबह वापस निकल रहे थे, तभी वरुण गांधी सपरिवार वहां पहुंचे।

बताया जा रहा है की दोनों भाइयों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं, नमस्ते-दुआ सलाम हुई। इसके बाद खास बात ये रही कि राहुल ने खासतौर पर वरुण की बेटी को दुलार किया। इसके बाद राहुल वापसी के लिए रवाना हो गए।

pc- punjabkesari.in



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.