- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके है और कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिल चुका है, कांग्रेस को यहां 135 सीटे मिली है। लेकिन जहां जहां कांग्रेस जीतती है और उसके बाद जो नाटक होता है वो यहां भी शुरू हो चुका है। जानकारी के अनुसार कर्नाटक में सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच सीएम की कुर्सी को लेकर खींचतान शुरू हो गई है।
वहीं जानकारी तो यह भी है की कर्नाटक के अगले सीएम के नाम पर फैसला मंगलवार को यानी आज हो सकता है। दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक के बाद कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि खड़गे सोनिया और राहुल गांधी से सलाह लेंगे। इसके बाद ही शाम तक नाम तय किया जाएगा।
वहीं सीएम पद के दावेदार सिद्धारमैया सोमवार को दिल्ली पहुंचे चुके है। लेकिन डीके शिवकुमार ने दिल्ली आने से मना कर दिया है। वहीं सिद्धारमैया ने सीएम कौन बनेगा इसके जवाब में कहा की मैं नहीं जानता, देखते हैं क्या होता है।
pc- prabhatkhabar