- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत मिलने और सीएम का नाम तय होने के बाद आज कर्नाटक के मुख्यमंत्री के तौर पर सिद्धरमैया सीएम पद की शपथ लेंगे। उनके साथ ही डीके शिवकुमार भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इससे पहले शुक्रवार को दोनों नेता दिल्ली पहुंचे और कांग्रेस के सभी नेताआ को शपथ ग्रहण समारोह में आने का निमंत्रण दिया।
जानकारी तो यह भी मिल रही है की दोनों नेता केबिनेट में किसको शामिल करना है और किसे नहीं इस पर चर्चा करके गए है। जिसके बाद आज दोनों नेताओं की शपथ के साथ ही कैबिनेट में शामिल होने वाले कुछ विधायको को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे 13 मई को आए थे। इसमें कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, भाजपा ने 66 और जेडीएस ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं दिल्ली में लंबे मंथन के बाद सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपी गई है।
pc- navjivan