- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कर्नाटक में आज से सिद्धारमैया सरकार होगी। कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री तो डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ग्रहण कर ली है। इसके अलावा कई विधायकों को कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलवाई गई है। शपथ ग्रहण समारोह बेंगलुरु के कांटेरावा स्टेडियम में आयोजित किया गया है।
इस मौके पर कांग्रेस के कई बड़े दिग्गज नेता भी मौजूद रहे। राहुल गांधी,प्रियंका गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे, राजस्थान सीएम गहलोत, मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, छत्तीसगढ़ के सीएम सहित कई नेता मौजूद रहे। साथ ही अन्य पार्टियों के नेता भी इस मौके पर पहुंचे।
सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बाद खरगे के बेटे प्रियांक ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। चित्तापुर से तीसरी बार विधायक बने है। इसके साथ ही जी परमेश्वर ने मंत्री पद की शपथ ली है। वहीं तीन बार मंत्री रहे सतीश फिर से केबिनेट में शामिल किए गए है। एमबी पाटील को भी शपथ दिलाई गई है।
pc- india.com