- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही खींचतान अब समाप्त हो चुकी है और उसके साथ ही 20 मई यानी के शनिवार को सिद्धरमैया सीएम पद की और डीके शिव कुमार उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। बेंगलुरू में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा जिसमें कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल होंगे।
साथ ही देश की अन्य पार्टियों के नेताओं को भी शपथ ग्रहण का निमंत्रण भेजा गया है। शपथ ग्रहण की तैयारिया जोरो से शुरू हो चुकी है। गुरूवार शाम को विधायक दल की बैठक में सिद्धरमैया को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है, जिसके बाद सिद्धरमैया ने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया है।
कांग्रेस से सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरेग, राजस्थान सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल, हिमाचल सीएम सुखवींदर सिंह सहित कांग्रेस के तमाम बड़े नेता इसमे शामिल होंगे।
इन नेताओं को दिया गया निमंत्रण
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती
सीपीआई के महासचिव डी राजा
सीपीआई (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी
बिहार के सीएम नीतीश कुमार
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन
एनसीपी प्रमुख शरद पवार
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे
अभिनेता और एमएनएम प्रमुख कमल हासन
pc- aaj tak