- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने अब केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की ओर से निरस्त किए गए कृषि कानूनों के बारे में बड़ा बयान दिया है। हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद कंगना रनौत ने भाजपा आलाकमान द्वारा विवादास्पद टिप्पणी करने से बचने का निर्देश मिलने के बावजूद ऐसा बयान दिया है। भाजपा सांसद ने अब कृषि कानूनों को लेकर बयान दे नए विवाद को जन्म दिया है।
खबरों के अनुसार, बॉलीवुड के खूबसूरत अभिनेत्री कंगना रनौत ने अब बोल दिया कि किसानों के लिए तीनों कृषि कानून वापस लाए जाने चाहिए।
उन्होंने इस दौरान कृषि कानूनों को लेकर बोल दिया कि ये विवादास्पद हो सकते हैं, लेकिन मेरा मानना है कि किसानों के हित में कानूनों को फिर से लागू किया जाना चाहिए।
उन्होंने किसानों से खुद इन कानूनों की मांग करने की बात बोल दी है। उन्होंने कहा कि किसानों को इन कानूनों की मांग करनी चाहिए ताकि हमारे किसानों की प्रगति पर कोई रोक न लगे। इस टिप्पणी का विरोध हो रहा है।
PC: siasat
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें