- SHARE
-
खरगोन : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज खरगोन जिले की महेश्वर तहसील क्षेत्र के वासली कुंडिया गांव में हाल ही में इंदौर जिले के महू के पास आदिवासी युवती की मृत्यु के चलते परिजनों से उनके घर पर मुलाकात की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने परिजनों से मुलाकात के बाद पत्रकारों से चर्चा में आरोप लगाया कि इस मामले में राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार तथ्य छिपाने और डराने का कार्य कर रही है।
उन्होंने युवती की मृत्यु के संदर्भ में परिजनों से हुयी चर्चा का हवाला देते हुए कहा कि उसकी करंट लगाकर हत्या की गयी है। वहीं पुलिस और प्रशासन इस मामले से जुड़े तथ्यों को दबाने छिपाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पीड़ति परिवार की लड़ाई कांग्रेस पार्टी लड़ेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार पुलिस, प्रशासन, पैसा और गुमराह करने की राजनीति कर रही है। उनके साथ राजपुर विधायक बाला बच्चन और महेश्वर की विधायक विजयलक्ष्मी साधो आदि उपस्थित थे।