ज्योतिरादित्य सिंधिया की Rahul Gandhi से हुई मुलाकात, कयासों का दौर हुआ शुरू

Hanuman | Wednesday, 27 Nov 2024 01:05:04 PM
Jyotiraditya Scindia met Rahul Gandhi, speculation begins

इंटरनेट डेस्क। देश की संसद में मंगलवार को कुछ ऐसा देखने को मिला है, जिसकी पहले किसी ने उम्मीद नहीं की होगी। संसद के सेंट्रल हॉल में जब दो पुराने दोस्त एक साथ मिले तो सभी नेता ये देखते रह गए। संविधान दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से अचानक मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने हाथ भी मिलाया। 

खबरों के अनुसार, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के पूर्व  राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल को नमस्कार किया, जिसके बाद कांग्रेस सांसद ने मुस्कुरा कर उनसे मिले। इस दौरान , दोनों नेताओं में बातचीत हुई। दोनों नेताओं की ये मुलाकात बीजेपी और कांग्रेस सांसदों के बीच खूब चर्चा में रही। वहीं इस मुलाकात के बाद कयासों का दौर भी  शुरू हो गया है। 

गौरतलब है कि एक समय पूर्व कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को राहुल गांधी का करीबी दोस्त माना जाता था। मार्च 2020 में कांग्रेस से बगावत के बाद दोनों ही नेताओं के बीच दूरियां आ गई थी। कांग्रेस से बतावत के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया की ये राहुल गांधी से संभवत पहली मुलाकात है। 

ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत से मध्यप्रदेश में गिरी थी कांग्रेस सरकार
साल 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने समर्थक विधायकों के साथ भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था। इस कारण मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार गिर गई थी। चार साल बाद दोनों नेता आमने-सामने आए हैं तो सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। 

PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.