Jharkhand: चंपई सोरेने के सीएम बनते ही जेएमएम में आ रही फूट की खबरें! ये नेता बताए जा रहे नाराज

Shivkishore | Saturday, 03 Feb 2024 09:07:59 AM
Jharkhand: News of split in JMM as soon as Champai Soren becomes CM! These leaders are being made angry

इंटरनेट डेस्क। झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेने के इस्तीफ और उनकी गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को उनकी ही पार्टी के नेता चंपई सोरेने ने सीएम पद की शपथ ले ली। अब 10 दिनों में  चंपई सोरेने को बहुमत साबित करना होगा। इसके साथ ही एक नई खबर और वा ये की जेएमएम में फूट पड़ गई है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो झारखंड के नए सीएम चंपई सोरेन की शपथ के साथ ही उनकी पार्टी जेएमएम मे बगावत की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि चंपई सोरेन को सीएम बनाने के फैसले से जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम खासा नाराज हैं तो वहीं विधायक चमरा लिंडा ने भी पार्टी आलाकमान से नाराजगी जाहिर की है।

ऐसे में खबरें है की महागठबंधन के विधायकों को किसी भी संभावित टूट से बचाने के लिए विधायकों को हैदराबाद ले जाया गया है, जहां उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच एक रिसॉर्ट में रखा गया है। बताया गया है कि अब इन विधायकों को 5 फरवरी को वापस रांची लाया जाएगा। उसी दिन चंपई सरकार को फ्लोर पर बहुमत साबित करना है। 

pc- arlivenews.com

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.