Jharkhand: पूर्व सीएम हेमंत सोरेने को ED ने किया गिरफ्तार, आज झारखंड बंद

Shivkishore | Thursday, 01 Feb 2024 09:16:47 AM
Jharkhand: ED arrested former CM Hemant Soren, Jharkhand closed today

इंटरनेट डेस्क। आखिरकार जिस बात का डर था वही हुआ। झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेने को जमीन घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। इसके पहले उन्होंने राज्यपाल का अपना इस्तीफा सौंप दिया। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आज रांची के विशेष पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में आगे की पूछताछ के लिए सोरेन की रिमांड की मांग करेगी। ईडी टीम ने बुधवार रात सात घंटे की पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था। इससे पहले ईडी की हिरासत में ही सीएम हेमंत ने राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया था।

बता दें की सोरेने की गिरफ्तारी के बाद झारखंड में आदिवासी संगठनों ने प्रदर्शन किया है। आदिवासी संगठनों ने गुरुवार को राज्य में बंद बुलाया है। केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष की माने तो बंद में 15 से 20 संगठन शामिल होने वाले हैं। बंद का असर इमरजेंसी सर्विस पर नहीं पड़ने वाला है।

PC- aaj tak

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.