- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। झारखंड में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस्तीफे और गिरफ्तारी के बाद अब उनकी ही पार्टी के सीनियर नेता चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया है और उन्होंने सरकार का बनाने का दावा पेश किया है। इस दावे के बाद राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने झामुमो विधायक दल के नेता चंपई सोरेन को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो देर रात राज्यपाल द्वारा चंपई सोरेन को सरकार बनाने के लिए न्योता भेजा गया है। वही दिन में राज्यपाल से मिलने गए चंपई सोरेन ने राजभवन से बाहर निकलकर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्यपाल ने कहा कि जल्द विचार कर सूचित करेंगे। इसके बाद रात को न्योता भेजा गया।
वहीं चंपई ने कहा की हमारा कोई कुछ नहीं कर सकेगा। हमारे पास पर्याप्त विधायकों का समर्थन प्राप्त है। 43 विधायकों का समर्थन हमने राज्यपाल को सौंपा है। यह संख्या शुक्रवार तक 47 हो जाएगी।
pc- hindustan
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।