- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। झारखंड में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की सरकार ने फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है। बता दें की हेमंत सोरेने के इस्तीफे और ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद विधायक दल ने चंपई सोरेन को सीएम चुना था। वही सोमवार को हुए फ्लोर टेस्ट में गठबंधन दलों के 47 विधायकों ने उन्हें समर्थन दिया।
वहीं विपक्ष को 29 वोट मिले। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद रहे। फ्लोर टेस्ट के नतीजे का ऐलान झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने किया। बता दें की 81 सीटों वाले झारखंड विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 41 विधायकों का है।
सोमवार के फ्लोर टेस्ट से पहले ही सीएम चंपई सोरेन ने बता दिया था कि उनके पास 47 विधायकों का समर्थन है। उन्होंने दावा किया था कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के समर्थक विधायकों का आंकड़ा 50 तक भी पहुंच सकता है।
pc- abp news
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।