Jaipur: ईडी की रेड पर खाचरियावास ने दिया बड़ा बयान, कहा-मैं इस कार्रवाई से नहीं डरता, लेकिन बीजेपी को...

Hanuman | Tuesday, 15 Apr 2025 12:13:53 PM
Jaipur: Khachariyawas made a big statement on ED raid, said- I am not afraid of this action, but BJP...

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार में मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास के राजधानी जयपुर स्थित घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रेड पड़ी है।  ईडी के10 से 15 अधिकारियों ने प्रताप सिंह खाचरियावास के घर के अंदर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। ईडी की इस कार्रवाई पर कांग्रेस नेता खाचरियावास ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ईडी की टीम बिना नोटिस दिए सीधे सिविल लाइन स्थित मेरे घर में रेड करने पहुंच गई है। 

राजस्थान के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने इस दौरान मीडिया के सामने ईडी की कार्रवाई को लेकर कहा कि मैं इसका जवाब दूंगा। मैं इस कार्रवाई से नहीं डरता, लेकिन बीजेपी को ईडी का इस्तेमाल करके राजनीति नहीं करनी चाहिए।

आपको बात बता दें कि खाचरियावास के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) रेड की जानकारी मिलते ही कांग्रेस नेता के समर्थकों ने सिविल लाइन पहुंच नारेबाजी की। घर के बाहर प्रताप सिंह खाचरियावास उनके समर्थकों की भीड़ बढ़ती जा रही हैं। ईडी की इस कार्रवाई पर अभी तक कांग्रेस के कई नेताओं के बयान भी सामने आ चुके हैं। 

PC: abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.