Madhya Pradesh: लोकसेवक को धमकाना उचित नहीं : Shivraj

varsha | Friday, 21 Apr 2023 02:31:31 PM
It is not appropriate to threaten a public servant: Shivraj

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान ने आज कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को क्या हो गया है और लोकसेवकों को धमकाना किसी भी हालत में उचित नहीं है।

श्री चौहान ने यहां एक समारोह के इतर संवाददाताओं से चर्चा में कहा कि पता नहीं श्री कमलनाथ को क्या हो गया है। देख लूंगा, निपटा दूंगा, आ रहा हूं। लोकसेवक को धमकाना किसी भी हालत में उचित भी नहीं है, नैतिक भी नहीं है। वे भी इंसान हैं और उनका भी सम्मान होना चाहिए।उन्होंने कहा कि श्री कमलनाथ क्या देख लेंगे। क्या ये भाषा उचित है? इसकी वे निदा करते हैं।

श्री कमलनाथ के कई ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिनमें वे अधिकारियों के प्रति धमकी भरे लहजे वाले शब्द बोलते हुए सुनाई देते हैं। 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.