- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर में धारा-370 हटने के बाद हुए विधानसभा चुनाव में परिणाम नेकां-कांग्रेस के गठबंधन के पक्ष में जाता नजर आ रहा है। नेकां-कांग्रेस को 90 सीटों में से 48 और भाजपा को केवल 29 सीटें ही मिलती नजर आ रही है। वहीं पीडीपी के खाते में केवल तीन सीटें आ सकती हैं। इसी बीच जम्मू-कश्मीर में नए मुख्यमंत्री को लेकर बड़ा ऐलान हुआ है।
नेशनल कॉन्फे्रंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला ने आज ऐलान कर दिया कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन में उनकी पार्टी के पूर्ण बहुमत हासिल पर उमर अब्दुल्ला को सीएम के तौर पर नियुक्त किया जाएगा। अपने घर के बाहर मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने बोल दिया कि लोगों ने अपना जनादेश दिया है।
आपको बता दें कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर की बडगाम सीट पर पीडीपी उम्मीदवार आगा सैयद मुंतजिर मेहदी को 16,000 से शिकस्त दे दी है। अब आगामी समय ही बनाएगा कि जम्मू-कश्मीर में मुख्यमंत्री कौन बनेगा।
PC: financialexpress
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें