- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा सत्र शुरू हो चुका है, लेकिन अभी तक कांग्रेस की ओर से नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर नहीं लगाई है। हालांकि इस संबंध में संकेत मिलने शुरू हो चुके हैं। राहुल गांधी ने खुद इस बात के संकेत दे दिए हैं। राहुल गांधी का अब लोकसभा में रुख बदलता दिख रहा है और वह लोकसभा में नेता विपक्ष की जिम्मेदारी संभालने को तैयार नजर आ रहे हैं।
राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के बाद आयोजित पहले सत्र में वह पहली कतार में ही बैठे नजर आए। यहां पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सांसद के तौर पर शपथ लेने पहुंचे को उन्हें राहुल गांधी संविधान की कॉपी दिखा रहे थे। राहुल गांधी के इस कदम से अब कयास लगने लगे हैं कि वह नेता विपक्ष बनने के लिए तैयार हैं।
पार्टी के रणनीतिकारों के अनुसार, भी राहुल गांधी को लोकसभा में नेता विपक्ष की जिम्मेदारी लेकर नेतृत्व करना चाहिए। अब आगामी समय ही बनाएगा कि राहुल गांधी ये जिम्मेदारी लेते हैं या नहीं।
PC: abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें