- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केन्याई राष्ट्रपति रुतो तीन दिवसीय दौर पर भारत में है, इस दौरे के दौरान उन्होंने पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू से भी मुलाकात की है। ऐसे में उन्होंने कहा, मैं वैश्विक स्तर पर भू-राजनीतिक क्षेत्र में ग्लोबल साउथ को ऊपर उठाने के लिए भारत के नेतृत्व और प्रधानमंत्री मोदी की भी सराहना करता हूं।
बता दें की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा उनके सम्मान में राष्ट्रपति भवन में भोज का भी आयोजन किया गया। ऐसे में राष्ट्रपति रुतो ने भारत और केन्या के बीच द्विपक्षीय संबंधों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी साझेदारी का लाभ आने वाली पीढ़ियों को मिलेगा।
केन्या के राष्ट्रपति विलियम सामोई रुतो ने अफ्रीकी संघ को जी20 के स्थायी सदस्य के रूप में शामिल करने की वकालत करते हुए भारत की सराहना की, साथ ही दुनियाभर में भू-राजनीतिक क्षेत्र में वैश्विक दक्षिण के नेतृत्व के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी सराहना की।
pc- aaj tak