- SHARE
-
इंटरनेट डेेस्क। विपक्षी एकता यानी के इंडिया की अगली बैठक की तारीख तय हो चुकी है और ये बैठक अब मुंबई में 25 और 26 अगस्त को होगी। इससे पूर्व दो बैठकें हो चुकी है। एक बिहार के पटना में और दूसरी बेंगलुरू में। आपको बता दें की विपक्ष के 26 दलों के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस अगली बैठक की मुंबई में आयोजित की जाएगी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस बैठक की मेजबानी इस बार शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा संयुक्त रूप से की जाएगी। इसमें कांग्रेस का भी सहयोग होगा। खबरों की अनुसार मुंबई की बैठक इस मायने में भी महत्वपूर्ण होगी क्योंकि इसमें गठबंधन के किसी संयोजक के नाम पर फैसला हो सकता है।
इसके साथ ही इसी बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के तालमेल को लेकर भी चर्चा होगी। पिछली बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी भी शामिल हुई थी। बाकी अन्य दलों के नेता जो पहली बैठक में पहुंचे थे वहीं दूसरी बैठक में भी मौजूद रहे थे।
PC- NDTV.IN