- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। चीन ने एक बार फिर अपना ऑफिशियल मैप जारी कर भारत के अरुणाचल प्रदेश को अपना हिस्सा बताया है। जिसके बाद भारत ने एक बार फिर चीन को खरी खरी सुनाई है। बता दें की इस मैप में चीन ने अरुणाचल प्रदेश, अक्साई चिन, ताइवान और विवादित दक्षिण चीन सागर को अपना हिस्सा बताया है। चीन की इसी हरकत पर विदेश मंत्री जयशंकर ने आपत्ति जताई है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जयशंकर ने कहा कि चीन की आदत है कि वह इस तरह के नक्शे जारी करता रहा है। विदेश मंत्री ने कहा की चीन द्वारा अन्य देशों के क्षेत्रों को अपना बताने से सच्चाई नहीं बदलेगी।
इस मौके पर जयशंकर ने कहा कि चीन अपने नक्शों में उन हिस्सों को भी शामिल करता रहा है, जो उसके नहीं है। खबरों की माने तो विदेश मंत्री ने कहा की भारत के हिस्सों को अपने नक्शे में शामिल करने से कुछ नहीं बदलेगा। हमारी सरकार हमारी सीमाओं और क्षेत्रों को लेकर बहुत स्पष्ट है।
pc- aaj tak