- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया को बने लगभग 6 महीने से ज्यादा का समय हो गया और अब तक चार बैठके भी हो चुकी है। लेकिन समाजवादी पार्टी इस गठबंधन में शामिल नही हुई है। लेकिन अब इस गठबंधन में शामिल होने को लेकर समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल अपनी स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अब मायावती के करीबी माने जाने वाले एक नेता ने बीएसपी के गठबंधन में शामिल होने के लिए शर्त रखी है। दरअसल मायावती पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में हैं और माना जा रहा है कि कैडर के दबाव के चलते मायावती की ओर से भी इंडिया गठबंधन में आने की शर्त रख दी गई है।
खबरों की माने तो अमरोहा से सांसद और मायावती के करीबी माने जाने वाले मलूक नागर ने कहा है कि मायावती को इंडिया गठबंधन में प्रधानमंत्री का चेहरा बनाए बगैर इंडिया गठबंधन बेमानी है। मलूक नागर ने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन सचमुच बीजेपी को हराना चाहता है तो उसे मायावती को इंडिया गठबंधन का प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाना होगा।
pc- newindianexpress.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।