I.N.D.I.A: दिल्ली में होगी इंडिया अलायंस की बैठक, नई डेट आई सामने

Shivkishore | Monday, 11 Dec 2023 09:45:42 AM
I.N.D.I.A: India Alliance meeting will be held in Delhi, new date revealed

इंटरनेट डेस्क। इंडिया अलायंस की चौथी बैठक को लेकर अब नई डेट सामने आई है। बता दें की कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इसकी घोषणा की। इंडिया अलायंस की चौथी बैठक मंगलवार 19 दिसंबर को होगी। ये बैठक ऐसे में समय में होने जा रही है जब कांग्रेस को छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो जयराम रमेश की यह पोस्ट ऐसे वक्त में आई है, जब गठबंधन में शामिल पार्टियों के बीच तनातनी जारी है और विपक्षी एकता पर संकट गहरा  रहा है।  कांग्रेस नेता ने रविवार को पोस्ट किया, इंडिया गठंबधन में शामिल पार्टियों के नेताओं की चौथी बैठक मंगलवार 19 दिसंबर 2023 को नई दिल्ली में होगी।

खबरों की माने तो इस बैठक में सीट-बंटवारे पर चर्चा होने की संभावना है। इसके अलावा बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव से पहले संयुक्त चुनाव प्रचार पर भी चर्चा हो सकती है। बता दें की इससे पहले यह बैठक 6 दिसंबर को होने वाली थी।

PC- haribhoomi.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.