- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के लिए विपक्षी दल का गठबंधन इंडिया में सीट शेयरिंग को लेकर मामला बैठता नहीं दिख रहा है। इंडिया में सीट शेयरिंग पर सामंजस्य से पहले ही विवाद की खबरें निकलकर आने लगी हैं। मीडिया रिपोटर्स की माने तो पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने सीधे टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को निशाने पर लिया है।
जानकारी के अनपुसार अधीर रंजन ने यहां तक कह दिया कि ममता बनर्जी अलायंस ही नहीं चाहती हैं। वो मोदी की सेवा में लगी हुई हैं। दरअसल, बुधवार को खबरे चली की तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में अलायंस में सहयोगी कांग्रेस को सिर्फ दो लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने को कहा है।
खबरे यह भी है की 2019 के चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने राज्य में 43 प्रतिशत वोट हासिल किए थे और 22 सीटें जीती थीं। ऐसे में टीएमसी चाहती है कि बंगाल में वो प्रमुख पार्टी है और उसे सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला लेने का अधिकार दिया जाना चाहिए।
PC- AAJ TAK
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।