- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के बाद पैदा हुआ सियासी संकट अब लगभग खत्म हो गया है। आलाकमान की और से भेजे गए पर्यवेक्षकों ने बैठक कर मामला शांत करवा दिया हैं। बता दें की सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के आवास ओक ओवर में चला मंथन का दौर समाप्त होने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान पर्यवेक्षक डीके शिव कुमार ने कहा कि कांग्रेस सरकार पूरे 5 साल चलेगी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अब सुखविंदर सिंह सुक्खू ही हिमाचल प्रदेश के सीएम बने रहेंगे। सरकार और संगठन के बीच तालमेल बिठाने के लिए एक कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन किया है। सीएम , डिप्टी सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष इस कमेटी का हिस्सा होंगे।
वहीं सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्यसभा में हार की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव के बहाने सरकार को गिराने का षड्यंत्र रचा गया। जिस ओछी राजनीति का परिचय दिया उसका जवाब आने वाले समय में जनता उन्हें देगी।
pc- navbharat
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।