- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने के लिए आज एक बड़ा दिन है और वो इसलिए की आज उनका ईडी से सामना होगा। मीडिया रिपोटर्स की माने तो रांची जमीन घोटाले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ होगी। ईडी के दिल्ली से आए अधिकारियों के साथ जांच पदाधिकारी दिन के 12 बजे कांके रोड स्थित सीएम आवास पहुंचेंगे।
इसके बाद सीएम हेमंत सोरेन से जमीन घोटाले से जुड़े मामले में पूछताछ होगी। पूछताछ को लेकर रांची पुलिस को पुलिस मुख्यालय ने भी खास तौर पर अलर्ट रहने को कहा है। जानकारी के अनुसार ईडी के रांची जोनल ऑफिस और सीएम आवास के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
पूछताछ के लिए आने वाले अधिकारियों को व्यवधान न हो, इसके लिए पुलिस स्कॉट व सुरक्षा की भी व्यवस्था की गई है। ईडी कार्यालय के बाहर सीआरपीएफ की तैनाती भी की गई है। खबरों की माने तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बड़गाईं में 4.55 एकड़ जमीन के मालिकाना हक व उसकी खरीद के विषयों पर पूछताछ होगी।
PC- ONE INDIA hindi
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।