- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर ईडी की कार्रवाई का खतरा मंडरा रहा है। इधर दिल्ली में सीएम केजरीवाल पर कार्रवाई हो सकती है। इस बीच खबरे थी की सीएम हेमंत सोरेन सीएम का पद छोड़ सकते है। लेकिन रांची में सीएम आवास पर हुई विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया है, की वो सीएम की कुर्सी नहीं छोड़ेंगे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि बैठक में 43 विधायक थे। बैठक में फैसला लिया गया कि हेमंत सोरेन सीएम हैं और आने वाले दिनों में भी वही सीएम रहेंगे। मालूम हो कि ईडी ने बीते दिसंबर में सोरेन को सातवां समन जारी किया था।
ईडी के इस समन का जवाब देने की डेडलाइन पांच जनवरी को खत्म हो रही है। नजरें जांच एजेंसी पर भी होगी और देखना होगा कि आगे ईडी क्या ऐक्शन लेती है। यह बैठक हेमंत सोरेन को ईडी के समन के चलते पैदा हुई राजनीतिक परिस्थिति पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी।
PC- AAJ TAK
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।