- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आज हुनमान जयंती मनाई जा रही है और इसकों लेकर देशभर में केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी किया है। इस कारण यह है की रामनवमी के मौके पर देश में कई हिस्सों में हिंसा भड़की थी। जिसके बाद आज रामनवमी की हिंसा को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है।
जानकारी के अनुसार गृह मंत्रालय ने हनुमान जयंती को लेकर एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में सभी राज्यों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए है। गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी में कहा है की राज्य सरकारे कानून और व्यवस्था बनाए रखे। इसके अलावा त्योहार का शांतिपूर्ण पालन करने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले लोगों की निगरानी करने को भी कहा गया है।
आपकों बता दें की रामनवमी पर पश्चिम बंगाल, बिहार में कई जगहों पर महौल खराब हो गया था। वहीं पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है और ममता बनर्जी सरकार को फटकार भी लगाई है।