- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की नागौर लोकसभा सीट से सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में घोटालों का आरोप लगाया है। आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने राष्ट्रपति अभिभाषण पर चर्चा के दौरान संसद में ये मामला उठाया है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है।
हनुमान बेनीवाल ने एक्स के माध्यम से कहा कि राष्ट्रपति अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मैंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में हो रहे घोटालों की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित किया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों के साथ बड़ा छल किया जा रहा है। खड़ी फसलों को बीमा के दायरे से बाहर कर दिया और किसानों के नाम से फर्जी बंटाईदार सर्टिफिकेट बनाकर बीमा कंपनी के कर्मचारी करोड़ों का घोटाला कर रहे हैं।
रोज इस तरह के नए मामले सामने आ रहे हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में करोड़ों के घोटाले के बावजूद सरकारों ने जांच के नाम पर चुप्पी साध रखी है वहीं किसानों की ओर से बीमा करवाने के बावजूद पूरा क्लेम नहीं दिया जाता।
हनुमान बेनीवाल ने इस प्रकरण का भी संसद में किया है जिक्र
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने आगे बताया कि राजस्थान में अकेले बाड़मेर व जैसलमेर जिले में ग्राम सेवा सहकारी समितियों, कृषि व राजस्व विभाग के कार्मिकों व बीमा कंपनी एचडीएफसी एग्रो जनरल इंश्योरेंस के स्तर पर मिलीभगत करके लाखों हेक्टेयर खेतों के क्लेम फर्जी तरीके से उठा लेने के प्रकरण का जिक्र भी सदन में मैंने किया। एक रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों जिलों के 8 गांवों में ही 2 हजार खेतों का 300 करोड़ का क्लेम फर्जीवाड़े से उठा लिया गया, इसलिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की सार्थकता का लाभ असली हकदारों को क्यों नहीं मिल रहा है इस पर सरकार को सोचने की जरूरत है।
PC: navbharattimes
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें