- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की नागौर लोकसभा सीट से सांसद हनुमान बेनीवाल ने मंगलवार को सांसद एनके प्रेमचंद्रन और चंद्रशेखर आजाद के साथ मिलकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से संसद भवन में स्थित उनके कक्ष में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न संसदीय विषयों पर चर्चा की। इस बात की जानकारी आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक्स के माध्यम से बताया कि लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से संसद भवन में स्थित उनके कक्ष में केरल राज्य की कोल्लम लोक सभा क्षेत्र से रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी से वरिष्ठ सांसद व बड़े भाई एनके प्रेमचंद्रन तथा आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तरप्रदेश राज्य की नगीना लोक सभा से सांसद तथा मेरे मित्र चंद्रशेखर आजाद के साथ मुलाकात करके विभिन्न संसदीय विषयों पर चर्चा की।
हनुमान बेनीवाली ने इस पोस्ट के माध्यम से आगे बताया कि लोकसभा में जनता के मुद्दों पर व्यापक चर्चा हो तथा बिना किसी बाधा के सदन चले इसके संदर्भ में अध्यक्ष से चर्चा हुई।
जनता सदन में रोजगार, खेती-किसानी तथा जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा देखना चाहती है
उन्होंने कहा कि देश की जनता सदन में रोजगार, खेती-किसानी तथा जनहित से जुड़े मुद्दों पर लोक सभा में चर्चा देखना चाहती है, साथ ही प्रथम बार जीतकर आए नए सांसदों को भी सदन में अपनी बात रखने का अधिक अवसर मिले इसके संबंध में भी अध्यक्ष से बात हुई।
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से अडानी सहित कई मुद्दों को लेकर विपक्ष द्वारा किए जा रहे हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही सही प्रकार से नहीं चल पा रही है।
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें