Hanuman Beniwal ने बढ़ा दी है कांग्रेस की टेंशन, कर दिया है इस बात का ऐलान

Hanuman | Saturday, 25 Jan 2025 12:46:37 PM
Hanuman Beniwal has increased the tension of Congress, has announced this

इंटरनेट डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने भी आम आदमी पार्टी को समर्थन दे दिया है। इससे से दिल्ली में कांग्रेस की टेंशन बढ़ती नजर आ रही है। आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का दावा किया है। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात का ये दावा किया है। 

राजस्थान से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में शुक्रवार को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है। हनुमान बेनीवाल ने एक्स के माध्यम से कहा कि आज दिल्ली में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात कर दिल्ली चुनाव के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की।  

दिल्ली में समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के दुख, दर्द को समझते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार ने जो नेक कार्य किए है उन कार्यों को देखते हुए यह लग रहा है कि एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी दिल्ली विधानसभा के चुनाव में आम आदमी पार्टी के साथ खड़ी है। 

राज्य सभा सांसद संजय सिंह से भी की थी मुलाकात
इससे पहले हनुमान बेनीवाल ने दिल्ली स्थित आवास पर आप पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने मुलाकात की थी। संजय सिंह ने उन्हें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर आने का निमंत्रण दिया था। 

PC: x
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.