- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। हमास और इजरायल के बीच युद्ध जारी 18 हजार से ज्यादा लोगोें की मौत हो चुकी है और हालत और बिगड़ते जा रहे है। अब संघर्ष विराम समझौते के लिए बातचीत के बहुत कम आसार दिख रहे हैं। इस बीच अब एक बड़ी खबर आई है और वो ये की इजराइल ने गाजा में स्थायी रूप से लड़ाई बंद करने की हमास की मांग को खारिज कर दिया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध को लेकर अपने पुराने स्टैंड को ही दोहराया है। उन्होंने कहा है कि जब तक हमास को पूरी तरह से नष्ट नहीं किया जाता और बंधकों को रिहा नहीं किया जाता तब तक लड़ाई बिल्कुल भी नहीं रुकेगी।
खबरों की तो इजरायली प्रधानमंत्री ने पहले ही कहा कि हमास को एक सरल विकल्प दिया गया था। या तो वे आत्मसमर्पण कर दे, या मर जाए। उनके पास अब कोई विकल्प नहीं बचा है।
pc- abp news