- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देशभर में कारोना की तरह ही एच3एन2 वायरस अपना कहर दिखा रहा है। पहले तीन साल तक कारोना लोगों को डराता रहा। लेकिन अब एच3एन2 वायरस लोगों को डरा रहा है। कई राज्यों में इसके केस सामने आ रहे है। ऐसे में कई लोगों की मौत की सूचना भी है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में एच3एन2 वायरस खतरा बढ़ गया है। खबरों की माने तो इस वायरस से देश में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग भी सचेत हो गया है।
जानकारी के अनुसार केवल महाराष्ट्र में ही इसके 350 से अधिक मरीज मिल चुके है। बीएमसी के मुताबिक, मुंबई में 32 मरीज भर्ती हैं, इन सभी मरीजों की हालत फिलहाल स्थिर है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो महाराष्ट्र में इस वायरस से अब तक दो लोगों की मौत हुई है। इनमें एक छात्र एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था।
इस वायरस के लक्षण
नाक बहना या बंद होना
खांसी होना
गले में खरास
बुखार, सिरदर्द
ठंड लगना
दस्त हो जाना
सांस का फूलना