Gyanvapi: ज्ञानवापी परिसर के व्यास जी के तहखाने में 30 साल बाद हुई पूजा अर्चना, बैरिकेटिंग हटाई गई

Shivkishore | Thursday, 01 Feb 2024 09:37:20 AM
Gyanvapi: Worship took place in the basement of Vyas ji of Gyanvapi complex after 30 years, barricading removed.

इंटरनेट डेस्क। कोर्ट का फैसला आने के बाद आखिरकार रातो रात वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर के व्यास जी के तहखाने में पूजा अर्चना की गई है। बता दें की आखिरकार 30 साल बाद यहां पूजा-अर्चना शुरू हो गई है। आज 1 फरवरी की सुबह काफी लोग पूजा करने के लिए तहखाने में पहुंचे हैं।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो ज्ञानवापी परिसर के व्यास तहखाने में पूजा की गइ और इस मौके पर डीएम ने कहा कि कोर्ट के आदेश का अनुपालन कराया गया है। बता दें कि वाराणसी की जिला अदालत के फैसले के बाद रातों-रात तहखाने से बैरिकेडिंग हटा दी गई और पूजा के लिए लोग जुटने लगे।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो कोर्ट ने बुधवार को हिंदू पक्ष को बड़ी राहत देते हुए परिसर में मौजूद तहखाने में हिंदुओं को पूजा-पाठ करने का अधिकार देने का निर्णय सुनाया था। वहीं मुस्लिम पक्ष ने इस आदेश को अदालत में चुनौती देने का फैसला किया है। 

pc- business-standard.com

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.