- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने तीन दिग्गजों के बयान शेयर कर देश की जनता इन्हें सुनने की अपील की है। इस संबंध मेें उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात कही है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि देश की जनता को ये 3 बयान सुनने चाहिए। जब देश में अधिनायकवाद का राज हो और नीति विलुप्त हो जाएं तो विश्वसनीयता पर सवाल उठना लाजमी है।
संवैधानिक पदों पर आसीन एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अपनी सरकारों के कुशासन और कोलैप्स सिस्टम की कहानी कह रहे हैं। पहले बयान में देश के दूसरे सर्वोच्च पद पर आसीन व्यक्ति उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ उस किसान की दुर्दशा से चिंतित हैं, जो 10 साल से पीडि़त है और ठगा जा रहा है। उपराष्ट्रपति जी, इस अन्नदाता के साथ किसी और ने नहीं, बल्कि स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बार-बार छल किया है। एमएसपी की कानूनी गारंटी, किसान कर्जमुक्ति और आय दोगुनी करने को लेकर वादाखिलाफी की है।
दूसरे बयान में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला संसदीय कार्य मंत्री के सामने मोदी सरकार की विफलता और मंत्रियों की अक्षमता को इंगित कर रहे हैं। जहां सदन में मोदी मंत्रिमंडल के सदस्यों के पास ना तो जनता के सवालों का कोई जवाब होता है, और ना ही मंत्री जवाब देने के लिए स्वयं सदन में उपस्थित होते हैं। तीसरे बयान में राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा अपने मुखिया पर प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं। बार-बार मुख्यमंत्री के निर्णयों और उनके विभाग की कार्यशैली को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहे हैं।
PC: rajasthantak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें