G20 Summit: शिखर सम्मेलन की तैयारियां पूरी, इन देशों के अंतर्राष्ट्रीय नेता लेंगे भाग

Shivkishore | Monday, 04 Sep 2023 08:41:35 AM
G20 Summit: Preparations for the summit are complete, international leaders of these countries will participate

इंटरनेट डेस्क। जी 20 समिट की तैयारी लगभग पूरी सी हो गई और बाकी बची तैयारियां तेजी से चल रही है। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। वहीं पीएम मोदी ने भारत में होने वाली जी 20 की बैठक को ऐतिहासिक बताया है। बता दें की इस बैठक में अधिकांश अंतर्राष्ट्रीय नेता भाग लेंगे। 

बता दे की दुनियाभर के कई नेता 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस बैठक में जो बाइडन, ऋषि सुनक और इमैनुएल मैक्रॉन सहित कई बड़े नेता शामिल हो रहे है। वहीं 8 सितंबर से 10 सितंबर तक राजधानी में सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।

वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भी आने की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दाेगन, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना शिखर सम्मेलन में शामिल होंगी। 

pc- Mint



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.