- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर सरकार की और से तैयारिया जोरों पर है। इसकों लेकर जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए है। पहले ये कार्यक्रम गुलमर्ग में होने थे। लेकिन अब बदलाव की बात सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक सम्मेलन में शामिल होने वाले सभी विदेशी मेहमान अब गुलमर्ग नहीं जाएंगे।
जानकारी के अनुसार एजेंसियों ने साथ मिलकर सुरक्षा ग्रिड को मजबूत बनाने के लिए हर आवश्यक कदम उठाया गया है। बताया जा रहा है की अब जी20 शिखर सम्मेलन का कार्यक्रम श्रीनगर में आयोजित किया जाएगा। इससे पूर्व डल झील में सीआरपीएफ की विशेष वैली क्यूएटी टीम द्वारा मॉक ड्रिल की गई।
मीडिया रिपोर्ट की मोने तो श्रीनगर की डल झील के किनारे स्थित शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कांफ्रेंस सेंटर में जी20 बैठक का आयोजन किया जा रहा है। सुरक्षा अधिकारियों की माने तो यह एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम होने जा रहा है जिसमें किसी तरह की चूक की कोई गुंजाइश नहीं है।
pc- jagran.com