- SHARE
-
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंत्रिपरिषद के सदस्य रह चुके जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) के पूर्व नेता रामचंद्र प्रसाद सिह उर्फ आरसीपी सिह बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।
भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पार्टी महासचिव अरुण सिह और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी की मौजूदगी में आरसीपी सिह ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। कभी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबियों में शुमार रहे आरसीपी सिह ने पिछले साल अगस्त में जदयू से इस्तीफा दे दिया था।
भाजपा से नजदीकियों के चलते जदयू ने उन्हें दोबारा राज्यसभा भी नहीं भेजा। इसके बाद उन्हें केंद्रीय मंत्री का पद भी गंवाना पड़ा था। जदयू छोड़ने के बाद से ही आरसीपी सिह के भाजपा में जाने के कयास लगाए जा रहे थे। वह कुर्मी समाज से आते हैं। कुर्मी मतदाता नीतीश कुमार के समर्थक माने जाते हैं क्योंकि वह खुद भी इसी समाज से ताल्लुक रखते हैं।
Pc:India TV Hindi