- SHARE
-
इंडिगो फ्यूल चार्ज: हवाई जहाज में इस्तेमाल होने वाले ईंधन एटीएफ की कीमतों में बढ़ोतरी का असर अब आम यात्रियों पर पड़ने लगा है।
इस रविवार को ही एटीएफ की कीमतों में करीब ₹5,779/KL की बढ़ोतरी की गई थी, जिसके बाद एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने अपनी फ्लाइट टिकटों में फ्यूल चार्ज जोड़ दिया है। इससे त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों को टिकट की कीमत में 200 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक अतिरिक्त शुल्क देना होगा. इंडिगो यह फ्यूल चार्ज अपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानों पर लगा रही है। ये ईंधन शुल्क 6 अक्टूबर से ही लागू होंगे.
इंडिगो ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमतों में लगातार तीसरे महीने बढ़ोतरी के बाद एयरलाइन को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर ईंधन शुल्क लगाना पड़ रहा है। ये कीमतें 6 अक्टूबर 2023 को रात 00.01 बजे से लागू होंगी.
किस रूट पर कितना होगा फ्यूल चार्ज?
इस हफ्ते एटीएफ के दाम बढ़ाए गए
सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा 1 अक्टूबर को जारी अधिसूचना के अनुसार, एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमत 5,779.84 रुपये प्रति किलोलीटर या 5.1 प्रतिशत बढ़कर 1,12,419.33 रुपये से 1,18,199.17 रुपये हो गई है. इससे पहले 1 सितंबर को विमान ईंधन की कीमतों में सबसे बड़ी बढ़ोतरी 14.1 फीसदी की हुई थी. उस समय एटीएफ की कीमत 13,911.07 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ी थी.
लगातार चौथी बार बढ़े दाम
इससे पहले 1 अगस्त को विमान ईंधन की कीमत में 8.5 फीसदी या 7,728.38 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी की गई थी. गौरतलब है कि विमान ईंधन की कीमत में यह लगातार चौथी बढ़ोतरी है। किसी एयरलाइन की परिचालन लागत में एटीएफ का हिस्सा 40 प्रतिशत होता है। 1 जुलाई को एटीएफ की कीमतें 1.65 फीसदी या 1,476.79 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ी थीं. चार बार में जेट ईंधन की कीमतों में रिकॉर्ड 29,391.08 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी हुई है।