- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश लगभग 20 हजार किसान एक बार फिर से अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में घुसने को तैयार है। हरियाणा से दिल्ली तक में उन्हें रोकने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो किसानों का बड़ा जत्था ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार कतार में खड़े हैं। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने राजधानी में उनके प्रवेश को रोकने की पूरी तैयारी कर ली है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सिंधु बॉर्डर पर धारा 144 लागू कर दी गई है और किसी भी तरह की भीड़ जुटाने पर पाबंदी लगाई गई है। बाहरी दिल्ली के ही औचन्दी बॉर्डर पर भी 144 धारा लगाई गई है। इनके अलावा किसानों के विरोध-प्रदर्शनों को देखते हुए दिल्ली के कई इलाकों और सीमाओं पर दिल्ली पुलिस ने धारा 144 लगा दी है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने कुछ इलाके में 11 फरवरी से 11 मार्च तक के लिए धारा 144 लगाई है, जहां लोगों के इकट्ठा होने पर रोक होगी। दिल्ली पुलिस ने साफ कर दिया है की प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर, ट्रॉली, बस, ट्रक्स, कमर्शियल व्हीकल, घोड़े के साथ दिल्ली में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
pc- livevns.news
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।