- SHARE
-
इंटरनट डेस्क। पंजाब और हरियाणा के किसाना अपनी मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से दिल्ली के बॉर्डर पर रूके हुए हैं और दिल्ली कूच की तैयारी में है। लेकिन दो बार रणनीति नहीं बन पाने के कारण वो दिल्ली कूच को लेकर फैसला नहीं ले पाए है। ऐेसे में अब खबरें हैं की 3 मार्च को किसान नेता कोई बड़ा फैसला ले सकते है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो दिल्ली मार्च पर अगले कदम का खुलासा 3 मार्च को कर सकते हैं। किसान नेता मनजीत सिंह राय और जसविंदर सिंह लोंगोवाल ने अपनी मांगें पूरी होने तक दिल्ली चलो आंदोलन जारी रखने पर जोर दिया। उन्होंने शंभू और खनौरी बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शनों को और तेज करने की बात कही।
इसके साथ ही डबवाली में धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो जानकारी के मुताबिक, 3 मार्च को आंदोलन कर रहे किसान खनौरी में पुलिस के साथ संघर्ष में जान गंवाने वाले अपने साथी के लिए प्रार्थना सभा करेंगे। इसी के बाद वो अपनी आगे की कार्य योजना की घोषणा करेंगे।
pc- jansatta
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।